India's most wanted terrorist and 1993 Mumbai blasts mastermind Dawood Ibrahim is very upset over the Zee News expose of his relationship with Pakistani actress Mehwish Hayat, according to sources. It is learnt that Dawood has started investigating how the information about his relationship Mehwish came out in open?
अंडरवर्ल्ड डॉन और सिनेमा का रिश्ता गहरा रहा है। मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। अब दाऊद का नाम पाकिस्तान की अभिनेत्री ग्लैमरस गर्ल महविश हयात के साथ जुड़ रहा है।खास बात ये है कि पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की ये हसीना दाउद से 37 साल छोटी है. यानि उसे बेटी के उम्र की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाउद के इस संबंध का जबसे राजफाश हुआ है तब से वो पगलाया हुआ है.
#DawoodIbrahim #MehwishHayat #Pakistan #OneindiaHindi